देवगढ़ (राजसमंद) जिले की भीम पुलिस को नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने कंटेनर ट्रक में अवैध रूप से राजस्थान से गुजरात ले जा रही 170 पेटी अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक मौका पाकर एक आरोपी फरार हो गया.
भीम थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह ने बताया कि राजसमन्द जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता के सानिध्य में अवैध शराब की धड़पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर NH-8 आठ चालीस मील चौराया के पास नाकाबंदी की गई थी. इसी दौरान स्टेट हाइवे 56 भीम देवगढ वाया ताल लसानी मार्ग की ओर से एक कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया. कंटेनर चालक पुलिस की नाकाबंदी को देखकर तेज रफ्तार से ट्रक को चलाकर नाकाबंदी तोड़ते हुए निकल गया. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर ट्रक को कुछ दूरी पर रुकवाया और उसकी तलाशी ली. जिसमें 43 प्लास्टिक के कट्टों में छिपाकर 1860 अंग्रेजी शराब के पाउचों और 170 अंग्रेजी शराब की पेटी मिली.