राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : देवगढ़ में मनाया गया विश्व शामलात सप्ताह, ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया शपथ

राजसमंद के देवगढ़ में बुधवार को विश्व शामलात सप्ताह मनाया गया. इस दौरान ग्रामीणों को पर्यावरण वनस्पति संरक्षण करने का संकल्प दिलाया गया. साथ ही महात्मा गांधी नरेगा से शामलात को विकसित करने की योजना पर चर्चा की गई.

शामलात सप्ताह का आयोजन, Shamlaat week organized
शामलात सप्ताह का आयोजन

By

Published : Oct 7, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 2:35 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र की इशरमंड ग्राम पंचायत में बुधवार को शामलात सप्ताह मनाया गया. जिसमें ग्रामीणों को पर्यावरण वनस्पति संरक्षण करने का संकल्प दिलाया गया. बता दें कि विश्व भर में 29 सितंबर से 9 अक्टूबर तक विश्व शामलात सप्ताह मनाया जाता है. जिसमें विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

उसी के तहत मंगलवार को देवगढ़ तहसील के इशरमंड ग्राम पंचायत के रघुनाथपुरा चारागाह भूमि में सामाजिक दूरी के साथ शामलात सप्ताह के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें देवगढ़ क्षेत्र की विभिन्न चारागाह, विकास समितियों, वन सुरक्षा समितियों, जल ग्रहण समिति और देवगढ़ मंदरिया मंच के पदाधिकारियों ने सामाजिक दूरी और कोविड 19 की पालना करते हुए गांव के शामलात की परिक्रमा की. बाद में लोक गीत गाया.

इस अवसर पर इशरमंड सरपंच हंसा देवी गांधी, उपसरपंच नवरत्न गांधी, सामाजिक कार्यकर्ता, जल और वनस्पति संरक्षण की महिलाओं द्वारा शामलात संसाधन नाड़ी और तालाब की परिक्रमा करते हुए शामलात और प्रकृति संरक्षण संबंधी गीत गाए गए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एफईएस संस्था के टीम लीडर नारायण सिंह चुंडावत ने ग्रामीणों को अर्थव्यवस्था में शामलात संसाधनों के संरक्षण महत्व और उपयोगिता पर विस्तार से बताया.

पढ़ें-राजस्थान विधानसभा का अजीब संयोग: सदन में पूरे 5 साल नहीं रह पाता 200 विधायकों का आंकड़ा

इस दौरान नारायण सिंह चुंडावत ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शामलात संसाधनों को संरक्षित करने का संकल्प लिया और भविष्य में विभिन्न नाड़ी, तालाब, पशुधन, चारागाह भूमि, वनस्पति, कुएं शामलात संसाधनों का संरक्षण करने की शपथ ग्रहण कराई. महात्मा गांधी नरेगा से शामलात को विकसित करने की योजना पर चर्चा की गई.

Last Updated : Oct 7, 2020, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details