राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने ब्यावर गोमती फोरलेन के अधूरे पड़े कार्य को शुरू करवाने के लिए केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात करके कहा कि गोमती से ब्यावर फोरलेन अधूरे पड़े कार्य के कारण आए दिन इस मार्ग पर गंभीर दुर्घटनाएं हो रही हैं. इस रोड़ पर हो रही जनहानि चिंता का विषय है. पिछले दिनों लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर संवेदना और चिंता व्यक्त करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने पूरी तरह आश्वस्त किया है.
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की और शीघ्र ही ब्यावर गोमती फोरलेन का कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की, तो वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी पूरी तरह से आश्वस्त किया कि अति शीघ्र ही पूर्व के लंबित बैंक गारंटी और निविदाओं का समाधान करके नई निविदाएं जारी कर दी जाएगी. ताकि जल्दी से जल्दी कार्य शुरू हो सके अब देखना होगा कि कार्य कब प्रारंभ होता है और लोगों को इस हाइवे में होरी दिक्कत से समाधान मिल पाता है.