राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में बनाई महिला पुलिस पेट्रोलिंग टीम... - Women Police Petrol Team

राजसमंद में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और जिले में बढ़ रही महिलाओं के अपराधिक मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव ने महिला दिवस के मौके पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस पेट्रोलिंग टीम का गठन किया है. जो भीड़ भाड़ और  सूनसान वाले इलाके और अंधेरे में महिलाओं की सुरक्षा के लिए अपनी बाइक पर गस्त करेंगे.

महिला पुलिस पेट्रोलिंग टीम...

By

Published : Mar 8, 2019, 6:34 PM IST

राजसमंद. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और जिले में बढ़ रही महिलाओं के अपराधिक मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव ने महिला दिवस के मौके पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस पेट्रोलिंग टीम का गठन किया है. जो भीड़ भाड़ और सूनसान वाले इलाके औरअंधेरे में महिलाओं की सुरक्षा के लिए अपनी बाइक पर गस्त करेंगे.

महिला पुलिस पेट्रोलिंग टीम...


आज महिला दिवस के उपलक्ष में पुलिस अधीक्षक ने महिला पुलिस पेट्रोलिंग टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आपको बता दें कि इस स्क्वायर में फिलहाल 3 पेट्रोलिंग बाइक शामिल की गई है और सभी बाइक पर दो महिलाएं पुलिसकर्मी रहेंगी. यह सभी महिलाएं पुलिसकर्मी खासकर उन इलाकों में पेट्रोलिंग करेंगे जहां पर महिलाओं का आवागमन सबसे अधिक होता है.

यह स्क्वायड राजनगर उच्च माध्यमिक विद्यालय काकरोली बीएन गर्ल्स कॉलेज महाविद्यालय और अमर जवान ज्योति जेके गार्डन जहां महिलाओं की ज्यादा आवाजाई रहती है जैसे इलाकों में गस्त करेगा. क्योंकि इन इलाकों में देर रात तक बड़ी संख्या में महिलाएं घूमती हैं. यह जिले में आज नई सौगात है इससे महिलाओं का मनोबल तो बढ़ेगा ही. वहीं दूसरी और महिलाओं के साथ हो रहे अपराध का मामला भी घटेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details