राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद : पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर महिला कर्मचारियों ने निकाली वाहन रैली - राजसमंद न्यूज

राजसमंद में 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त महिला कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना का विरोध किया. महिला कर्मचारियों का कहना रहा कि नई पेंशन योजना से कर्मचारियों को नुकसान है. जब तक सरकार पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं करेगी, तब तक वो विरोध करती रहेंगी.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news

By

Published : Oct 17, 2019, 2:56 PM IST

राजसमंद. न्यू पेंशन स्कीम के तहत 1 जनवरी 2004 के पश्चात नियुक्त महिला कर्मचारियों ने गांधीवादी तरीके से राजसमंद जिला मुख्यालय वाहन रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. महिला कर्मचारियों ने 3 किलोमीटर लंबी वाहन रैली निकालते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

महिला कर्मचारियों ने निकाली वाहन रैली

वाहन रैली में महिलाओं ने यातायात के नियमों का पालन करते हुए हेलमेट पहन रखा था. महिलाएं कर्मचारियों की मांग है कि 1 जनवरी 2004 के बाद लागू की गई अंशदाई पेंशन योजना को बंद कर पूर्व की पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए.

यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: जानिए कैसे मनाती हैं वीर सैनिकों की पत्नियां करवा चौथ का व्रत...

वर्तमान पेंशन योजना शेयर आधारित योजना है. वहीं महिलाओं ने रैली निकालते हुए हाथों में पोस्टर लिए बाइक पर चल रही थी. रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिला कलेक्टर पहुंची. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को अपनी समस्या से अवगत कराया और उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details