देवगढ़ (राजसमंद). जिले भर में महिलाओं ने रविवार को बछ बारस का पर्व मनाया. महिलाएं सुबह शुभ मुहूर्त में श्रंगार कर हाथों में पूजा की थाल लिए मंगलगान करती हुई नजर आई. इसके साथ ही उन्होंने बछड़े वाली गौमाता का विधिवत रोली, श्रीफल आदि से पूरी श्रद्धा से पूजा-अर्चना की.
स्थानीय महिलाओं के मुताबिक बछ बारस के पर्व पर गाय और बछड़े को चना, मूंग, मोठ, मक्का, दही खिला कर वस्त्र ओढ़ाकर पूजा-अर्चना की जाती है. गाय के पूंछ को सिर पर लगाकर महिलाओं ने गाय-बछड़े की परिक्रमा कर पुत्र के लिए मंगल कामना करती हैं. वहीं, महिलाओं ने गाय के गोबर से एक कुंड का निर्माण कर उसमें भैंस का दूध, दही आदि भरकर कथा वाचन किया और अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि के लिए कामनाएं मांगी.