देवगढ़ (राजसमंद). जिले में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना स्मार्टफोन वितरण को लेकर भीम उपखंड क्षेत्र में 2 दिन से मोबाइल नहीं मिलने के कारण महिलाएं आक्रोशित होकर नंदावट स्थित जयपुर उदयपुर नेशनल हाईवे आठ पर जाम लगा दिया. आक्रोशित महिलाओं ने जाम लगाकर अपना विरोध पर्दशन किया. जिसके चलते हाइवे पर आधा घंटे से भी ज्यादा समय तक जाम लगा रहा, सुचना पर भीम विकास अधिकारी भीम थाना प्रभारी मोके पर पहुँच महिलाओ से समझाइस कर मामले कों शांत करवाया गया.
जानकारी के अनुसार महिलाओं ने बताया कि हम लोग 2 दिन से अपने गांव से पैदल चलकर स्मार्टफोन लेने के लिए नंदावट स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय पर सुबह ही आ जाते हैं. लेकिन यहां आने पर हमें यह सुनने को मिलता है कि मोबाइल खत्म हो गए हैं. हम महिलाओं के नरेगा में 100 दिन पूर्ण होने के बाद भी हमें मोबाइल नहीं दिए जा रहे हैं. इस बात को लेकर बुधवार को अलग-अलग ग्राम पंचायत से आए काफी संख्या पर महिलाओं ने आक्रोशित होकर, नंदावट स्थित हाईवे पर आसपास खड़ी झाड़ियां को काटकर हाईवे को जाम कर दिया. जिसकी सूचना मिलने पर विकास अधिकारी कैलाश पंचारिया, पुलिस वृत निरीक्षक शैलेंद्र सिंह जाब्ता लेकर पहुंचे. उन्होंने महिलाओं को समझा बुझाकर मामले को शांत किया एवं गुरुवार से स्मार्टफोन वितरण करना बताया.