राजसमंद.महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर राजसमंद पहुंची. इस दौरान जिला कलेक्टर परिसर पहुंची. यहां आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने उनका मेवाड़ी परंपरा अनुसार दुपट्टा और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया. स्वागत के लिए कलश ली हुई महिलाओं ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' से संबंधित गीत भी गाया. साथ ही बेटी बचाओ का संदेश दिया.
वहीं स्वागत कार्यक्रम के बाद मंत्री ममता भूपेश जिला कलेक्टर सभागार पहुंची. जहां सभागार के बाहर पोषण कार्यक्रम के तहत बेटी जन्म उत्सव भी मनाया गया. मंत्री ने छोटी सी बच्ची को गोद में लेकर अपने हाथों से केक काटकर बेटी जन्मोत्सव मनाया. इस दौरान मंत्री ममता भूपेश ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि देश और प्रदेश की जनता को बेटा-बेटी में फर्क नहीं समझना चाहिए. बेटियों को भी स्वतंत्र वातावरण में जीने देना चाहिए.