राजसमंद. नाथद्वारा में रक्षाबंधन के दिन एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपी ने जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने से युवती को बुलाया और तीन अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. युवती का आरोप है कि थाने पर उसकी सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद युवा कांग्रेस नेता वैभव उपाध्याय की मदद से बुधवार को श्रीनाथजी थाने पर मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस ने इस आरोप को निराधार बताया है.
6 महीने से आरोपी को जानती है युवती : थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि एक युवती ने मंगलवार को थाने में मामला दर्ज कराया था. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसका परिचित है, जिससे उसकी पिछले 6 माह से बातचीत हो रही है. करीब 7 दिन पूर्व उसने अपने जन्मदिन की पार्टी का बहाना बनाकर होटल में बुलाया था. यहां उसके तीन साथी और थे. सभी ने पार्टी में जमकर शराब पी और उसे भी पिलाई. आरोप है कि बेहोशी की हालत में सभी ने उसके साथ गलत काम किया. मामला दर्ज होने के बाद बुधवार को पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है. जांच उप अधीक्षक दिनेश सुखवाल कर रहे हैं.