राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Gang Rape in Rajsamand : बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर युवती से गैंगरेप, चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - Rajsamand Crime News

राजसमंद के नाथद्वारा में जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने से बुलाकर 4 लोगों ने युवती से गैंगरेप किया. पीड़िता का आरोप है कि पुलिस थाने में सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद युवा कांग्रेस नेता वैभव उपाध्याय की मदद से ममाला दर्ज हुआ.

Woman Gang Raped over Pretext of Birthday Party
युवती से गैंग रेप

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 30, 2023, 8:12 PM IST

युवा कांग्रेस नेता वैभव उपाध्याय

राजसमंद. नाथद्वारा में रक्षाबंधन के दिन एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपी ने जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने से युवती को बुलाया और तीन अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. युवती का आरोप है कि थाने पर उसकी सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद युवा कांग्रेस नेता वैभव उपाध्याय की मदद से बुधवार को श्रीनाथजी थाने पर मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस ने इस आरोप को निराधार बताया है.

6 महीने से आरोपी को जानती है युवती : थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि एक युवती ने मंगलवार को थाने में मामला दर्ज कराया था. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसका परिचित है, जिससे उसकी पिछले 6 माह से बातचीत हो रही है. करीब 7 दिन पूर्व उसने अपने जन्मदिन की पार्टी का बहाना बनाकर होटल में बुलाया था. यहां उसके तीन साथी और थे. सभी ने पार्टी में जमकर शराब पी और उसे भी पिलाई. आरोप है कि बेहोशी की हालत में सभी ने उसके साथ गलत काम किया. मामला दर्ज होने के बाद बुधवार को पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है. मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है. जांच उप अधीक्षक दिनेश सुखवाल कर रहे हैं.

पढ़ें. Rape in Alwar : चाकू की नोक पर नाबालिग से दुष्कर्म, मामला दर्ज

युवती के आरोप निराधार : युवा कांग्रेस नेता वैभव उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता ने फोन कर उन्हें मामले की जानकरी दी थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही. इस पर उसको साथ लेकर बुधवार को थाने पर पहुंचा और मामला दर्ज करवाया है. इस मामले में थानाधिकारी ने कहा कि युवती का आरोप पूरी तरह से निराधार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details