राजसमंद.जिला मुख्यालय पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में लिफ्ट टूटने से हादसा हुआ है. हादसे के दौरान लिफ्ट में सवार महिला की मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस को सूचना लगते ही मामले की जांच में जुट गई है.
कांकरोली थाना अधिकारी योगेंद्र व्यास ने बताया, नाथद्वारा रोड पर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में सोमवार सुबह लिफ्ट का वायर टूट गया, इससे लिफ्ट में मौजूद मगनी देवी पत्नी मोहनलाल (65) के शरीर पर लिफ्ट का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया, जिससे महिला की शरीर पर गंभीर चोट आई. घायल महिला का निजी हॉस्पिटल में इलाज शुरू करवाया, लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.