राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में सर्दी ने उड़ाए होश, न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री पहुंचा - Winter rains in Rajsamand

राजसमंद में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. रविवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री तक पहुंच गया. सर्दी बढ़ने से लोगों की मुश्किल बढ़ गई है.

Winter rains in Rajsamand, minimum temperature 7.6 degree
राजसमंद में सर्दी का सितम

By

Published : Dec 9, 2019, 3:01 PM IST

राजसमंद: जिले में मौसम में आ रहे परिवर्तन से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. पिछले डेढ़ सप्ताह से राजसमंद जिले में भीषण सर्दी का दौर शुरू हो चुका है. रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और भीषण कोहरे से जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांव के लोग परेशान रहे. रविवार को हवा चलने के बाद सर्दी ने अपना असर दिखाया. वहीं दोपहर में धूप होने से सर्दी से राहत मिली. रविवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा.

राजसमंद में सर्दी का सितम

सोमवार को भी तीखी सर्दी का सामना शहरवासियों को करना पड़ा. जहां अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा.

पढ़ें:मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए अब चिकित्सा विभाग बांटेगा मच्छरदानी

सर्दी के कारण लोगों की दिनचर्या पर असर पड़ रहा है. बाजार सुबह देर से खुल रहे हैं. शाम को बाजारों में रौनक खत्म हो रही है. लगातार सर्दी के तेवर तीखे होने से किसानों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details