राजसमंद. पूरे राजस्थान में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 3 दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड ने लोगों को घर में कैद होने को मजबूर कर दिया है. राजसमंद में रविवार को अधिकतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा.
राजसमंद में सर्दी का सितम मौसम के मिजाज में लगातार आ रहे बदलाव के कारण तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस था तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा.
24 घंटे के भीतर ही तापमान में 3 डिग्री की गिरावट देखी गई, जिसके कारण राजसमंद के बाशिंदों को ज्यादा ठंड की वजह से परेशान होना पड़ा. किसानों को भी कड़ाके की ठंड के कारण परेशानी से जूझना पड़ रहा है, क्योंकि सुबह ओस और धुंध के कारण काम करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें:प्याज ने बिगाड़ दिया थाली का 'स्वाद', दाम ने 120 का आंकड़ा किया पार
पिछले 2 दिनों से पूरा क्षेत्र कोहरे की चादर से लिपटा रहा. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को उठानी पड़ रही है. क्योंकि कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से वाहन रेंगते हुए चल रहे थे.