राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

करवा चौथ 2020 : देश सेवा में लगे वीर सपूतों की पत्नियां चांद की रोशनी में करेंगी अपने पति का दीदार... - सैनिकों की पत्नियां

बुधवार यानी 4 नवंबर को करवा चौथ का व्रत है. इस व्रत की सारी तैयारियां एक-दो दिन पहले ही की जाती है. इसलिए अभी से सारी पूजन सामग्री को इकट्ठा करके घर के मंदिर में रख लें. करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपनी पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. करवा चौथ का व्रत केवल सजने-संवरने का ही पर्व नहीं है, बल्कि करवा माता में पूरी तरह से आस्था रखकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त करने का यह त्यौहार है. पढ़ें राजसमंद से ये खबर...

राजसमंद न्यूज  करवाचौथ का व्रत  करवाचौथ का त्योहार  सैनिक की पत्नियां रखेंगी व्रत  soldier wife will fast  सैनिकों की पत्नियां  soldiers wife
सैनिक की पत्नियां रखेंगी व्रत...

By

Published : Nov 3, 2020, 8:31 PM IST

राजसमंद.एक पत्नी के लिए उसके पति से बढ़कर संसार में कुछ नहीं होता. वहीं पत्नियां अपने पति की दीर्घायु के लिए करवाचौथ का व्रत रखती हैं. कोरोना काल में जब दुनिया थमी से लगती है. इसी बीच अखंड सुहाग के लिए महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखेंगी. पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम को 16 श्रृंगार करके मां गौरी, भगवान शंकर, गणेश और कार्तिकेय को पुष्प अक्षत अर्पित कर करवाचौथ कथा का पाठ करेंगी. साथ ही चंद्र को अर्ध देकर पति को चलनी से देखने के वाद व्रत का पारण करेंगी.

सैनिक की पत्नियां रखेंगी व्रत...

ऐसी मान्यता है कि करवा चौथ व्रत से व्रती महिलाओं के प्रति को दीर्घायु प्राप्त होती है. साथ ही अखंड सौभाग्य पुत्र, पौत्र के साथ लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. Etv Bharat करवाचौथ के पावन पर्व पर उन सुरवीरों की पत्नियों से रूबरू करवा रहा है, जिनके पति भारत माता की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात हैं.

यह भी पढ़ें:Exclusive: बेहद शुभ संयोग में अबकी बार करवाचौथ, जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना को लेकर और करवाचौथ का व्रत मनाने को लेकर तैयारियां कर रही हैं. ऐसे में इंडियन आर्मी के दो जांबाज सिपाहियों की पत्नियों ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जो करवाचौथ को लेकर विशेष तैयारियां कर रही थीं. ऐसे में सबसे पहले सुरेश जाट की पत्नी यामिनी जाट मुलाकात हुई. उन्होंने बताया कि उनके पति इंडियन आर्मी में हैं. जो भारत माता की रक्षा के लिए सरहद पर श्रीनगर में तैनात हैं. यामिनी करवाचौथ के व्रत को मनाने के लिए अपनी साड़ी और अन्य तैयारियां कर रही थीं.

खरीदारी करती हुए महिलाएं...

उन्होंने बताया कि पिछले तीन-चार साल से उनके पति करवाचौथ के व्रत पर किसी कारण वश नहीं पहुंच पा रहे हैं. उन्होंने अपने ह्रदय की गहराइयों से बताया कि मेरी तरह हजारों बहनें और मां हैं. जो अपने बेटों को इस दिन सरहद पर देखकर यह व्रत रखती हैं. मैं भी इस बार व्हाट्सएप से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से व्रत खोलूंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे पति देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात हैं.

यह भी पढ़ें:करवा चौथ खास: 'राजे' देती थी छुट्टी, राज बदला तो बदल गया आदेश, अब अवकाश की मांग कर रहीं महिलाएं

वहीं, देश की सेवा में तैनात दिनेश चंद्र कुमावत की पत्नी भावना कुमावत ने बताया कि उनके पति इंडियन आर्मी में सेवा दे रहे हैं. कई साल से उनके पति इस पर्व पर शामिल नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन मन में दृढ़ इच्छा लिए और प्रेम के इस पर्व पर वे पूरी तैयारियां करने में जुटी हुई हैं. उन्होंने बताया कि उनके पति वर्तमान में लखनऊ में सेवाएं दे रहे हैं. इससे पहले वे बेलगांव, कश्मीर, पुलवामा और अनंतनाग सहित कई अन्य स्थानों पर भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि भगवान से उनके दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना करेंगे. साथ ही डिजिटल बातचीत से वे अपना व्रत खोलेंगी.

दिनेश चंद्र कुमावत और उनकी पत्नी भावना कुमावत...

यह भी पढ़ें:करवा चौथ 2019ः जयपुर में सजने लगी है सजना के नाम की मेहंदी

इन दोनों ही सुरवीरों की महिलाओं के जज्बे को Etv Bharat सलाम करता है. लाखों बहनें और महिलाएं ऐसी हैं, जिनके पति करवाचौथ पर शामिल नहीं हो पा पाते. क्योंकि भारत माता की रक्षा के लिए वे सरहद पर दिनों रात अपनी सेवा देने में जुटे रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details