राजसमंद. सत्यवती मिश्र के दर्शन के दौरान उनका स्वागत मंदिर मंडल अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने मंदिर मंडल मुख्य निष्पादन अधिकारी जितेंद्र ओझा, जगदीश सोनी, मंदिर मंडल के अन्य कर्मचारियों ने किया.
राजभोग के दर्शन के उपरांत मंदिर परंपरा अनुसार उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें श्रीनाथजी के इतिहास की जानकारी मंदिर मंडल के अधिकारी द्वारा दी गई. श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद लौटते वक्त उनकी मुलाकात केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी हुई. जिस पर दोनों ने एक दूसरे का हालचाल पूछा.