राजस्थान

rajasthan

पश्चमी बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ पहुंचे नाथद्वारा, श्रीनाथजी के किए दर्शन

By

Published : Jun 5, 2022, 5:28 PM IST

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ सपत्नी राजसमंद पहुंचे और नाथद्वारा नगर स्थित विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए. इस दौरान मंदिर परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया.

Jagdeep Dhankar reached Nathdwara to worship Shrinathji
जगदीप धनकड़ ने श्रीनाथजी के किए दर्शन

राजसमंद. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ सपत्नी रविवार को नाथद्वारा नगर स्थित विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. राज्यपाल ने भगवान के दर्शन कर देश में शांति और उन्नति की कामना की. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के साथ पहुंचे राज्यपाल ने अपनी पत्नी के साथ श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन कर पूजन किया. इसके बाद मंदिर परंपरा अनुसार उनका स्वागत किया गया.

मंदिर मंडल के अधिकारी सुधकार शास्त्री ने महाप्रभुजी की बैठक में उपरना रजाई ओढ़ाकर और श्रीनाथजी का प्रसाद भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद मोतीमहल चौक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, नाथद्वारा नगर पालिकाध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, दिनेश एम जोशी, गोपेश बागोरा व पीयूष त्रिपाठी ने उनका स्वागत कर श्रीनाथजी की छवि प्रदान की. दर्शन के बाद परांत राज्यपाल 120 रोड स्थित विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के दर्शन करने पहुंचे जहां मिराज समूह की ओर से उनका स्वागत किया गया. फिर राज्यपाल न्यू कॉटेज पहुंचे जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. यहां अल्पाहार लेने व कुछ देर विश्राम करने के बाद वे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए.

पढ़ें.जयपुर में हुई नॉर्थ इंडिया की पहली रोबोटिक एंजियोप्लास्टी, चिकित्सकों ने किया ये बड़ा दावा...

ABOUT THE AUTHOR

...view details