राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में आवाज अभियान के तहत वेबीनार का आयोजन

अजमेर में सोमवार को अलवर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के संयोजन में वेबीनार का आयोजन किया गया. इस वेबीनार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भाग लिया. इस दौरान सीएम ने महिला अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.

Webinar organized in ajmer, awaaz Campaign in Ajmer, अजमेर में आवाज अभियान
अजमेर में आवाज अभियान

By

Published : Nov 9, 2020, 10:34 PM IST

अजमेर.शहर में राजस्थान पुलिस की ओर से महिला एवं बाल अत्याचारों के विरुद्ध आवाज अभियान चलाया गया है. इस अभियान का मूल उद्देश्य पीड़ित महिलाओं और बच्चों को न्याय दिलवाना है. इस अभियान के तहत अलवर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के संयोजन में वेबीनार का आयोजन किया गया.

अजमेर में आवाज अभियान

जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भाग लिया और महिला अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की. वेबीनार के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति पूनम सक्सेना रही. जिसमें बिहार में मुख्य सचिव निरंजन आर्य, राजस्थान पुलिस के मुख्य डीजी एम एल लाठर, आईपीएस प्रीति जैन सहित अन्य ने भी भाग लिया. इस दौरान सबी ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए अपने सुझाव दिए. साथ ही आमजन से इसके लिए आवाज बुलंद करने का आह्वान भी किया.

अजमेर डीएसपी गीता चौधरी के नेतृत्व में महिला थाने के अधिकारी पुलिस कर्मी, अन्य युवतियों और महिलाओं ने भी भाग लिया. डीएसपी चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के लिए राजस्थान पुलिस बेहद गंभीर है और ऐसे अपराध कार्य करने वाले लोगों को सबक सिखाकर इन अपराधों में कमी लाने का उनका उद्देश्य है. पुलिस की आवाज अभियान के बाद महिलाओं ने अपने खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना भी शुरू कर दिया है. उन्होंने आमजन से भी ऐसे अपराधों के साथ खड़े होने और पुलिस को अवगत करवाने की भी अपील की है.

देवगढ़ में हम सब बने 'बेखौफ आवाज' वेबिनार का आयोजन हुआ

राजसमंद के देवगढ़ क्षेत्र में सोमवार को राजस्थान पुलिस की ओर से हम सब बने 'बेखौफ आवाज ' वेबिनार का आयोजन किया गया. इस वेबिनार का उद्देश्य महिला एवं बाल अत्याचारों पर लगाम लगाना था. इस वेबिनार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ममता भूपेश, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, मुख्य सचिव निरंजन कुमार, राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने महिला एवं बाल सुरक्षा और सशक्तिकरण हेतु कर्तव्य और अधिकार पर चर्चा की गई.

इस दौरान सीआई भवानी सिंह ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम से महिलाएं शिक्षा और कानून की जानकारी के साथ घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, बच्चों के साथ होने वाली हिंसा, छेड़छाड़, सेफ टच और अनसेफ टच और महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी और अपने अधिकारों के बारे में जागरूक हो पाएगी.

दिवेर थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि सोमवार को दिवेर थाना पर मुख्यमंत्री, मुख्य शासन सचिव, डीजीपी और राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित ऑपरेशन आवाज के संबंध में लाइव वेबिनार आयोजित हुआ. इश वेबिनार में महिलाओं को उनके सम्मान, अधिकार, अधिकारों के हनन, बाल अपराध, महिला अत्याचर, अपराध और उनकी रोकथाम के लिए हेल्पलाइन नंबर, नजदीकी पुलिस स्टेशन नंबर और एमरजेंसी नबंरों के बारे में जानकारी दी गई.

प्रदेश स्तरीय मेगा वेबीनार का आयोजन

अलवर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे बेखौफ आवाज अभियान के तहत महिला और बाल सुरक्षा और सशक्तिकरण के कर्तव्य और अधिकारों को लेकर सोमवार दोपहर प्रदेश स्तरीय मेगा वेबीनार का आयोजन किया गया. इस वेबीनार का आयोजन शहर के सभी पुलिस थानों और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया.

वेबीनार आयोजन का प्रसारण राजस्थान पुलिस और अलवर पुलिस के फेसबुक पेज पर किया गया. इस वेबीनार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, शासन सचिव गृह विभाग अभय कुमार, कुलपति प्रोफेसर पूनम सक्सेना ने खुद बच्चों से संवाद स्थापित किया और अपने विचार रखे और महिलाओं वह बच्चों अधिकारों के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details