राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद नगर परिषद और देवगढ़ नगर पालिका के लिए निकली लॉटरी - rajsamand news

राजस्थान में निकाय चुनावों के लिए मंगलवार को लॉटरी निकली. नगर परिषद राजसमंद के 45 वार्ड एवं नगर पालिका देवगढ़ के 25 वार्डों के लिए लॉटरी निकाली गई.

ward lottery,  rajsamand ward lottery
राजसमंद नगर परिषद और देवगढ़ नगर पालिका के लिए निकली लॉटरी

By

Published : Oct 13, 2020, 8:46 PM IST

राजसमंद. स्वायत शासन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार जिले में नगर परिषद राजसमंद के 45 वार्ड एवं नगर पालिका देवगढ़ के 25 वार्डों के आगामी चुनावों के लिए लॉटरी निकाली गई. विभिन्न वर्गवार आरक्षण के लिए जिला निवार्चन अधिकारी और कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में लॉटरी निकाली गई.

राजसमन्द नगर परिषद के 45 वार्डों के लिए निकाली गई लॉटरी

लॉटरी पद्धति से हुए आरक्षण के तहत नगर परिषद के कुल 45 वार्डों में से SC वर्ग के लिए कुल 6 वार्ड जिसमें 10, 11, 39 व 42 और 32 व 40 महिलाओं के लिए आरक्षित हुए. ST वर्ग के लिए 23 नंबर वार्ड महिला और 30 नंबर वार्ड पुरुषों के लिए आरक्षित हुए हैं. इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग OBC के लिए कुल 9 वार्ड आरक्षित हुए हैं, जिनमें 6 पुरुष व 3 महिलाओं के लिए हैं. ओबीसी पुरुषों के लिए आरक्षित वार्ड 9, 12, 20, 25, 26, 34 हैं. वहीं, ओबीसी महिलाओं के लिए वार्ड संख्या 7, 36 व 44 आरक्षित किए गए हैं.

पढ़ें:पाली : 7 नगर पालिकाओं की निकाली गई लॉटरी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया उद्घाटन

इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए कुल 28 वार्ड आरक्षित हुए हैं. जिनमें से 9 वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं. सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए वार्ड संख्या 3, 8, 14, 17, 21, 28, 29, 43 व 45 आरक्षित हुए हैं. जबकि सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए वार्ड संख्या 1,2, 4, 5, 6, 13, 15, 16, 18, 19, 22, 24, 27, 31, 33, 35, 37, 38 व 41 आरक्षित हुए हैं.

देवगढ़ के 25 वार्डों के लिए निकली लॉटरी

देवगढ़ नगर पालिका के कुल 25 वार्डों में से SC वर्ग के लिए 5 वार्ड आरक्षित हुए. जिसमें महिलाओं के लिए वार्ड संख्या 7 व 13 आरक्षित हुए हैं. इसी प्रकार अन्य पिछड़ा वर्ग ओबीसी के लिये कुल 5 वार्ड 5, 19, 15, 18, 22आरक्षित हुए हैं, जिसमें दो वार्ड 18, 22 ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं. इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए कुल 15 वार्ड आरक्षित हुए हैं. जिनमें से 5 वार्ड 6, 11, 16, 23, 24 सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details