राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, परिणाम का इंतजार - Rajasthan News

राजसमंद नगर परिषद चुनाव में मतदान के बाद अब ईवीएम को पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है. यहां हथियारबंद जवान 24 घंटे सुरक्षा में तैनात हैं. वहीं, 31 जनवरी को आने वाले परिणाम को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि नगर परिषद राजसमंद के 45 वार्डों के लिए 89 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान के बाद सभी ईवीएम को पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा गया है.

राजसमंद नगर निकाय चुनाव, Rajsamand Municipal Body Election
राजसमंद नगर निकाय चुनाव परिणाम का इंतजार

By

Published : Jan 30, 2021, 10:02 AM IST

राजसमंद.नगर परिषद चुनाव में मतदान के बाद अब ईवीएम को पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है. यहां हथियारबंद जवान 24 घंटे सुरक्षा में तैनात हैं. वहीं, 31 जनवरी को आने वाले परिणाम को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

राजसमंद नगर निकाय चुनाव परिणाम का इंतजार

कांग्रेस और बीजेपी ने सभी पार्षद प्रत्याशियों को जहां बाड़ेबंदी में रखा है, तो वहीं अब गली नुक्कड़ और चौराहों पर परिणाम को लेकर लोगों में चर्चाओं का दौर जारी है. जगह-जगह लोग अपने अपने गुणा-भाग में लगे हैं. उधर, पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम को भी सील कर रखा गया है. यह परिसर अब 24 घंटे पुलिस की निगरानी में रहेगा और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. यहां किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा.

यह भी पढ़ेंःCM गहलोत आज करेंगे स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण की शुरुआत, शहीद दिवस पर भी कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि नगर परिषद राजसमंद के 45 वार्डों के लिए 89 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान के बाद सभी ईवीएम को पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा गया है. सुरक्षा के लिए यहां पर हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुरक्षा के लिए रात्रि में रोशनी के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. साथ ही पूरे कैंपस में कैमरे भी लगाए हैं, जिससे हर छोटी से छोटी गतिविधि पर भी नजर रखी जा रही है, बिना इजाजत कैंपस में किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details