राजस्थान

rajasthan

राजसमंद नगर परिषद में शांतिपूर्ण रहा मतदान, 3 बजे तक करीब 63 प्रतिशत मतदान दर्ज

By

Published : Jan 28, 2021, 8:50 PM IST

राजसमंद नगर परिषद चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण रहा. दोपहर 3 बजे तक करीब 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. शाम 5 बजे के बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई.

Rajsamand Municipal Election,  Municipal elections in Rajasthan
राजसमंद नगर परिषद के लिए शांतिपूर्ण वोटिंग जारी

राजसमंद. नगर परिषद के 45 वार्डों में गुरुवार को मतदान हुआ है. नगर परिषद क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ है. यहां सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में माना जा रहा है. हालांकि कुछ जगहों पर बागी निर्दलीय के तौर पर किस्मत आजमा रहे उम्मीदवार दोनों ही दलों के प्रत्याशियों की गणित बिगाड़ सकते हैं.

शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला प्रशासन ने 89 पोलिंग बूथ बनाए हैं जहां पर 49,037 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. कुछ जगहों को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा है.

पढ़ें-नाथद्वारा में लोकसभा अध्यक्ष ने किया श्रीनाथजी के दर्शन, माहेश्वरी समाज के श्रीनाथ भवन का किया उद्घाटन

वहीं जिला पुलिस अधीक्षक भूषण यादव के नेतृत्व में पुलिस की गश्ती पार्टियां लगातार पेट्रोलिंग करती रहीं हैं. जिला प्रशासन ने एहतियातन तौर पर नगर परिषद क्षेत्र में 5 अति संवेदनशील और 10 संवेदनशील बूथ भी बनाए हैं. लेकिन अभी तक मतदान शांतिपूर्ण रहा है. इससे प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details