राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: एसआरके कॉलेज में सिर्फ 3 सीटों पर मतदान, एबीवीपी लगा रही धांधली का आरोप - student union election news

सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे से मतदान चल रहा है. महाविद्यालय में एबीवीपी प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज होने के कारण छात्र-छात्राएं जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news, छात्रसंघ चुनाव राजस्थान न्यूज, student union election news

By

Published : Aug 27, 2019, 1:27 PM IST

राजसमंद. सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे से ही चल रहा है. इस बार महाविद्यालय में करीब 2000 छात्र-छात्राएं मतदान में भाग ले रहे हैं. महाविद्यालय में एबीवीपी प्रत्याशी का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद अब सिर्फ तीन ही पदों पर चुनाव हो रहा है. जिसमें उपाध्यक्ष महासचिव और संयुक्त सचिव के पदों पर ही चुनाव हो रहा है.

एसआरके कॉलेज में एबीवीपी का प्रदर्शन जारी

आपको बता दें कि सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में एबीवीपी व एनएसयूआई के छात्र-छात्राएं एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. तो वहीं, छात्र प्रत्याशी कॉलेज के अंदर जाने वाले छात्रों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं.

पढे़ं- कोटा विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव स्थगित, ये है मामला

गौरतलब है कि सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय में जहां कैंपस के अंदर मीडिया पर भी कवरेज करने के लिए रोक लगा रखी है. जिसको लेकर एबीवीपी के प्रत्याशियों ने धांधली का आरोप लगाया है. वहीं, भारी सुरक्षा बल भी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details