राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान शुरू - Rajasthan News

राजसमंद के भीम और देवगढ़ पंचायत समिति चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान सोमवार को शुरू हो चुका है. भीम पंचायत समिति के 16 वार्ड और देवगढ़ के 15 वार्ड के लिए वोट डाला जा रहा है. मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

राजसमंद में पंचायती राज चुनाव, पंचायती राज चुनाव मतदान, Panchayati Raj Election Voting, Panchayati Raj elections in Rajsamand
मतदान शुरू

By

Published : Nov 23, 2020, 12:41 PM IST

राजसमंद. जिले के भीम और देवगढ़ क्षेत्र में हो रहे पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य चुनाव के तहत प्रथम चरण के पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान सुबह 7:30 बजे से शुरू हुआ. ईटीवी भारत की टीम भी भीम पंचायत समिति के छापली बूथ पर पहुंची, जहां मतदाता लाइनों में लगकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मताधिकार कर रहे हैं.

मतदान शुरू

इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक राजेंद्र भट्ट भी छापली बूथ पर पहुंचे और चुनाव स्थिति से वाकिफ हुए. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मतदाताओं ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों के साथ स्थानीय मुद्दों के अलावा विकास कार्यों को भी ध्यान मैं रखते हुए मतदान कर रहे हैं.

बता दें कि भीम और देवगढ़ में कुल 31 वार्डों के कुल 54 ग्राम पंचायतों के 266 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जा रहा है. दोनों पंचायत समिति के 31 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है. जिसमें भीम पंचायत समिति के 16 वार्ड और देवगढ़ के 15 वार्ड के लिए मतदान डाला जा रहा है. दोनों जगह पर हो रहे चुनाव मतदान में सुबह केंद्रों पर इक्का-दुक्का मतदाता नजर आए लेकिन. जैसे-जैसे समय बीता केंद्रों पर भीड़ लगनी शुरू हो गई. ऐसे में कोविड-19 को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है. वहीं 9:00 बजे तक लगभग सभी बूथों पर 4.6 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

ये पढ़ें:Corona Positive होने के बाद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा RUSH में भर्ती, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ के सामने वाले रूम में किए गए शिफ्ट

देवगढ़ में पंचायत समिति चुनाव के लिए मतदान

बता दें कि देवगढ़ के कुल 15 पंचायत समिति वार्डों में पहले चरण के तहत होने वाले चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. वहीं 1 वार्ड में भाजपा प्रत्याशी द्वारा अपना आवेदन वापस ले लिया है. अब 14 वार्डों के सोमवार को मतदान हो रहा है. देवगढ़ में भाजपा कांग्रेस सहित कुल 34 उम्मीदवार मैदान में हैं.

देवगढ़ की 20 ग्राम पंचायतों में 101 पोलिंग बूथ पर 73 हजार 960 कुल मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगें. वहीं मतदान के दौरान वैश्विक महामारी के चलते हैं सरकारी गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है. कई मतदान पर पहले एक घण्टे सन्नाटा छाया रहा. वहीं अब धीरे धीरे भीड़ लगना शरू हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details