राजसमंद. जिले के भीम और देवगढ़ क्षेत्र में हो रहे पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य चुनाव के तहत प्रथम चरण के पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान सुबह 7:30 बजे से शुरू हुआ. ईटीवी भारत की टीम भी भीम पंचायत समिति के छापली बूथ पर पहुंची, जहां मतदाता लाइनों में लगकर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मताधिकार कर रहे हैं.
इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक राजेंद्र भट्ट भी छापली बूथ पर पहुंचे और चुनाव स्थिति से वाकिफ हुए. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मतदाताओं ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों के साथ स्थानीय मुद्दों के अलावा विकास कार्यों को भी ध्यान मैं रखते हुए मतदान कर रहे हैं.
बता दें कि भीम और देवगढ़ में कुल 31 वार्डों के कुल 54 ग्राम पंचायतों के 266 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जा रहा है. दोनों पंचायत समिति के 31 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है. जिसमें भीम पंचायत समिति के 16 वार्ड और देवगढ़ के 15 वार्ड के लिए मतदान डाला जा रहा है. दोनों जगह पर हो रहे चुनाव मतदान में सुबह केंद्रों पर इक्का-दुक्का मतदाता नजर आए लेकिन. जैसे-जैसे समय बीता केंद्रों पर भीड़ लगनी शुरू हो गई. ऐसे में कोविड-19 को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है. वहीं 9:00 बजे तक लगभग सभी बूथों पर 4.6 प्रतिशत मतदान हो चुका है.