राजसमंद. बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर के समर्थन में वोट मांगने आए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुशील शर्मा एक निजी होटल में मीडिया से मुखातिब हुए. जहां शर्मा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरे देश की जनता मोदी से सवाल पूछ रही है कि आपने जो वादे किए थे कि 2 करोड़ रोजगार देंगे, 15 लाख रुपए सभी के खाते में डालेंगे, काला धन वापस लाएंगे, वे कहां हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी ने कहा था कि एक सर के बदले 10 सर लाएंगे लेकिन इन 5 साल में ऐसा कुछ नहीं हुआ. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुद्दों से भटकाने के लिए मोदी तरह-तरह की बातें कर रहे हैं इन लोगों ने 70 साल में आजादी के बाद से लेकर अब तक अपने नागपुर मुख्यालय पर तिरंगा झंडा नहीं फहराया और यह लोग राष्ट्रवाद की बात कर रहे हैं.
मोदी जी की कुर्सी खतरे में है, इसलिए जनता को गुमराह कर रहे हैं : सुशील शर्मा - press meeat
जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है मेवाड़ में सियासी हलचल और तेज होने लगी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुशील शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी देवकीनंदन गुर्जर के समर्थन में वोट मांगने आए.
मीडिया से बात करते कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुशील शर्मा
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रवाद यह है कि कांग्रेस के लोगों ने आजादी के समय देश को आजाद कराने के लिए जेल भरी और आजादी को बरकरार रखने के लिए इंदिरा गांधी ने आतंकवाद से लड़ते हुए और देश की लिए शहादत दी. इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रवाद यह नहीं है कि आपकी कुर्सी खतरे में है आप लोगों को गुमराह कर रहे हैं जिससे लोग आपसे सवाल नहीं कर सके. इस बार के चुनाव में राजस्थान की 25 सीटों में भाजपा एक भी सीट नहीं जीतेगी.