राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक किरण माहेश्वरी के साथ ग्रामीणों ने कलेक्टर से की मुलाकात, अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई की रखी मांग - राजसमंद न्यूज

राजसमंद जिले के चांपाखेड़ी गांव के लोगों ने विधायक किरण माहेश्वरी के साथ कलेक्टर से मुलाकात कर अवैध बजरी खनन की शिकायत की है. बता दें कि बड़ी संख्या में ग्रामीण शुक्रवार सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से कहा कि उनकी अवैध बजरी खनन को लेकर की जा रही शिकायतों पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. इस पर कलेक्टर ने उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news

By

Published : Oct 11, 2019, 1:07 PM IST

राजसमंद. जिले के चांपाखेड़ी के ग्रामीण शुक्रवार को विधायक किरण माहेश्वरी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को चांपाखेड़ी गांव में हो रहे अवैध बजरी खनन के बारे में अवगत कराया. ग्रामीणों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर ने अपने चैंबर से बाहर आ कर उनकी बात सुनी.

चांपाखेड़ी के ग्रामीणों ने अवैध खनन पर कार्रवाई की रखी मांग

ग्रामीणों ने कलेक्टर से कहा कि वो जब भी प्रशासन से अवैध बजरी खनन की सूचना देते हैं तो प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जाता है. उन्होंने कहा कि बनास नदी किनारे अवैध रेत खनन धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके कारण ग्रामीण परेशान हो रहे हैं और भूमाफिया बेफिक्र होकर अवैध खनन कर रहे हैं.

पढ़ें- कोटा में बिना सिटी बस के बेहाल शहरवासी, वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद भी कंपनी ने सड़कों पर नहीं उतारी गाड़ियां

ग्रामीणों ने कहा कि ट्रैक्टर चालक बजरी से भरे वाहनों को आबादी क्षेत्र के मध्य से तेज गति से निकालते हैं. जिससे भारी वाहनों की आवाजाही होने से गांव की मुख्य पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि आगे से वो ऐसे मौके पर उन्हें फोन करें. उनकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details