राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: ग्रामीणों ने की कब्रिस्तान के लिए आवंटित भूमि को निरस्त करने की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Land allotted for cemetery

राजसमंद के देवगढ़ उपखंड के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांव में कब्रिस्तान के लिए आवंटित भूमि को निरस्त करने की मांग की है. ग्राम पंचायत की ओर से मंदिर के पास कब्रिस्तान बनाने के लिए भूमि आवंटित की गई है, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news, Land allotted for cemetery
कलेक्टर को दिया ज्ञापन

By

Published : Jul 15, 2020, 9:06 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ उपखंड क्षेत्र की सोहनगढ़ के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में ग्रामीणों ने कब्रिस्तान के लिए भूमि आवंटन निरस्त करने की मांग की है. ग्राम पंचायत की ओर से मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान के लिए जो भूमि आवंटि की गई है, वह एक मंदिर के पास है. ऐसे में ग्रामीणों ने इसका विरोध किया है.

ये पढ़ें:राजसमंदः 33 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को किया गया सम्मानित...

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया है कि ताल ग्राम पंचायत की ओर से वर्ष 2017 -18 में मुस्लिम समाज के लिए क्रबिस्तान के लिए भूमि आवंटित की गई थी. जिस स्थान पर यह भी आवंटित की गई उस स्थान से मात्र 15 फीट दूरी पर 150 साल प्रचीन भोजराज और वीर तेजाजी का देवा स्थान है. जहां पर प्रतिदिन समाजिक रीति रिवाजों से धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. राजस्व विभाग की ओर से भूमि आवंटित करते समय मौका निरीक्षण भी नहीं किया और ना ही ग्रामीणों से राय जानी गई.

ये पढ़ें:दौसा में किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी जाएगी: DIG अंशुमन भोमिया

वहीं, 5 जुलाई को मुस्लिम समाज की ओर से उक्त भूमि पर जेसीबी मशीन ने चारदीवारी निर्माण के लिए कार्य शरू किया गया, तब ग्रामीणों को आवंटित भूमि के बारे में पता चला. मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने कार्य रुकवाया, जिसके बाद उपखंड अधिकारी शक्ति सिंह भाटी ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया था. ग्रामीणों जिला कलेक्टर राजसमन्द अरविंद पोसवाल को ज्ञापन देकर मुस्लिम समाज को आवंटित भूमि को निरस्त करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details