राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीणों का धरना जारी, मौके पर पुलिस जब्ता तैनात - राजस्थान

जिले के नौगामा गांव के ग्रामीणों ने दूसरे दिन मंगलवार को भी पानी को लेकर फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठे रहे. जिसकी वजह से फैक्ट्री में काम करने वाले कामगार फैक्ट्री के अंदर नहीं जा पाए. ग्रामीणों का आरोप है कि फैक्ट्री से निकलने वाला जहरीला केमिकल उनके गांव के क्षेत्र के पानी को दूषित कर रहा है.

फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीणों का धरना जारी.

By

Published : Jun 18, 2019, 9:54 PM IST

राजसमंद.जिला मुख्यालय से सटे नौगामा गांव की महिलाएं और पुरुष दूसरे दिन भी एक नामी फैक्ट्री के गेट के बाहर धरने पर बैठ रहे. हाथों में मटका लिए हुए महिलाओं ने जमकर फैक्ट्री प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री के चलते उनके पानी की समस्या बढ़ गई है. उनका आरोप था कि फैक्ट्री से निकलने वाले जहरीला केमिकल उनके गांव के क्षेत्र के पानी को दूषित कर रहा है.

फैक्ट्री के खिलाफ ग्रामीणों का धरना जारी.

बता दें, ग्रामीणों का फैक्ट्री से सीधे पाइप लाइन बिछाकर पानी दिलाने की मांग को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को भी धरना जारी रहा. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा भी ग्रामीणों की समझाइश के लिए एसडीएम मौके पर पहुंचे और कमेटी बनाकर जल्दी समस्या से निजात दिलाने की लिए कहा. लेकिन, ग्रामीणों ने प्रशासन की बातों से इंकार कर दिया. बारिश में भी लगातार ग्रामीण फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठे रहे.

ऐसे में ग्रामीणों के धरने पर बैठे रहने से ना तो कार्मिक फैक्ट्री में जा पाए और ना ही उत्पादन शुरू हो पाया. वहीं, कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात है. ग्रामीण, मंगलवार सुबह से ही फैक्ट्री के बाहर बैठे हैं, जिसके कारण श्रमिक और कार्मिक फैक्ट्री में प्रवेश ही नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि, धरने पर बैठे लोगों ने मौके पर चाय नाश्ता बनाया और भोजन बनाकर भी खाया. ग्रामीणों की मांग है की जब तक पानी की समस्या का स्थाई समाधान फैक्ट्री द्वारा नहीं किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details