नाथद्वारा (राजसमंद).राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डाॅ. सीपी जोशी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नाथद्वारा के सभी पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से घबराने और डरने की आवश्यकता नहीं है, सिर्फ इससे मुकाबला करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह मुकाबला जनता को जागरूक करके किया जा सकता है और इस कार्य की जिम्मेदारी क्षेत्र के पत्रकारों की बनती है.
पत्रकारों के सवालों के जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि नाथद्वारा में पुष्टिमार्गीय सेवा पद्दति के चलते सोशल डिस्टेंसिंग पहले से ही हमारे जीवन शैली का हिस्सा रहा है. ऐसे में क्षेत्र की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि पुरानी रीति-नीति को नए रूप में अपनाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता के लिए अभी तक जो कार्य किए गए वो सभी एक छोटी कोशिश है.