राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः आर्थिक तंगी से परेशान सब्जी विक्रेता ने की आत्महत्या - Suicide case in Rajsamand

राजसमंद के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सब्जी विक्रेता ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा बनवाया. साथ ही परिजनों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया.

सब्जी विक्रेता ने की आत्महत्या, Rajsamand News
सब्जी विक्रेता ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 17, 2020, 11:02 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद).जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सब्जी विक्रेता ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा बनवाया. साथ ही परिजनों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया.

सब्जी विक्रेता ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार मनोहर सब्जी का होलसेल विक्रेता था और पिछले काफी दिनों से व्यापार के नहीं चलने से परेशान था. आर्थिक तंगी और घर की माली हालत खराब होने से वह मानसिक रूप से तनाव में था. सोमवार रात में परिवार के साथ भोजन कर सोया था, लेकिन सुबह घर पर नहीं मिलने पर परिजनों ने तलाश की तो मनोहर का शव खेत पर पेड़ से लटका मिला.

पढ़ें-टल सकता है निगम चुनाव, कोरोना के कहर का हवाला देकर हाईकोर्ट में गई सरकार

वहीं, नाथद्वारा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नाथद्वारा मोर्चरी में करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, प्रथम दृष्टया में आर्थिक तंगी को ही मुख्य वजह माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details