नाथद्वारा (राजसमंद).जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सब्जी विक्रेता ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा बनवाया. साथ ही परिजनों की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया.
जानकारी के अनुसार मनोहर सब्जी का होलसेल विक्रेता था और पिछले काफी दिनों से व्यापार के नहीं चलने से परेशान था. आर्थिक तंगी और घर की माली हालत खराब होने से वह मानसिक रूप से तनाव में था. सोमवार रात में परिवार के साथ भोजन कर सोया था, लेकिन सुबह घर पर नहीं मिलने पर परिजनों ने तलाश की तो मनोहर का शव खेत पर पेड़ से लटका मिला.