राजसमंद. भाजपा प्रभारी वासुदेव देवनानी ने कहा कि महाराणा प्रताप के अपमान के बारे में गुलाब चंद कटारिया ने दो बार माफी मांग ली है. ऐसे में यह मुद्दा यहीं खत्म हो जाना चाहिए था लेकिन कांग्रेस इसे बेवजह तूल दे रही है. देवनानी ने कहा कि कटारिया ने कुछ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह निंदनीय है और उन्होंने खुद इस बारे में माफी मांग ली थी. ऐसे में राजसमंद में हो रहा प्रदर्शन कांग्रेस का स्पॉन्सर्ड प्रदर्शन है.
देवनानी ने कहा कि 17 अप्रैल को मतदान के बाद यह मुद्दा अपने आप ही गौण हो जाएगा. देवनानी ने आरोप लगाया कि पिछली भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप को महान बताया था लेकिन वर्तमान में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने उसे पाठ्यक्रम से हटाकर महाराणा प्रताप का अपमान किया है. साथ ही उन्होंने हल्दीघाटी के युद्ध को भी प्रताप की हार बताया. जबकि वास्तविकता यह नहीं थी. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने फिर से अकबर को महान बता दिया. कहीं ऐसा लगता है कि कांग्रेस अकबर की रिश्तेदार है.