देवगढ़ (राजसमन्द):राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM Of Rajasthan) और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया (Vasundhara Raje Scindia) आज राजसमंद पहुंचेंगी. वसुंधरा बुधवार को दोपहर 12 .50 मिनट पर हेलीकॉप्टर से माराना चौराहा पर पहुंचेंगी.
यहां से सड़क मार्ग से भगवान चारभुजा नाथ मंदिर पर ठाकुर जी के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना करेंगी. इसके बाद वसुंधरा हेलीपैड पर भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा करेगी. हेलीपैड के पास ही सभा का आयोजन होगा. जिसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.
पढ़ें-Vasundhara In Bhilwara: पूर्व CM के करीबी कालू लाल गुर्जर बोले - 'जनता को अब भी उनसे लगाव, जुटेगी भीड़'
भीम-देवगढ़ के पूर्व विधायक और मंगरा बोर्ड अध्यक्ष हरिसिंह रावत ने इसकी पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वसुंधरा राजे सिंधिया चारभुजा नाथ (Charbhuja Nath) राजभोग आरती के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगी. इसके बाद कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगी. हालांकि बार-बार पार्टी पदाधिकारी इसे निजी दौरा बता रहे हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार बातचीत का मुद्दा मिशन 2023 (Mission 2023) होगा.
विधानसभा चुनावों से पहले निकालती रहीं हैं 'सियासी यात्रा'
वसुंधरा राजे की सियासी यात्राओं का सिलसिला नया नहीं है. इतिहास बताता है कि विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Sabha Election) से पहले वो एक यात्रा जरूर निकालती हैं. आवाम की नब्ज टटोलती हैं. फेहरिस्त लम्बी है. राजसमंद में ही 2013 में इन्होंने सुराज संकल्प यात्रा (Suraj Sankalp Yatra 2013) निकाली थी. वो भी सुर्खियों में रही थी. देवदर्शन यात्रा उसकी ही एक कड़ी मानी जा रही है. 2018 में गौरव यात्रा भी यहीं चारभुजा नाथ दर्शन उपरांत निकाली थी.
इसे भी मिशन 2023 के आगाज की तरह ही देखा जा रहा है. खासकर तब जब पार्टी के भीतर व्याप्त खेमेबाजी साफ- साफ पटल पर दिख रही है. हालांकि पार्टी के बड़े नेता और वसुंधरा के करीबी इसे सिरे से नकार रहे हैं.
राजसमंद में तैयारी पूरी है
भाजपा कार्यकर्ता वसुंधरा के राजसमंद दौरे (Vasundhara Visit To Rajsamand) को लेकर जोरों शोरों से तैयारी की जा रही है. बड़ी संख्या में राजसमंद जिले के भाजपा कार्यकर्ता चारभुजा पहुंच चुके हैं. प्लान विशाल सभा को संबोधित करने का भी है. पूर्व सीएम के अलावा पाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह, राजसमंद यात्रा प्रभारी हरि सिंह रावत भी सभा को संबोधित करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री राजे शाम को द्वारकाधीश के दर्शन करेंगी. वहीं काकरोली स्थित कुमावत समाज सभा भवन (Kumawat Samaj Sabha Bhavan) में दोपहर 2:00 बजे कुमावत समाज की ओर से वसुंधरा का अभिनंदन किया जाएगा. समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज कुमावत ने ये जानकारी दी.