राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वर्षा राव मिसेज यूनाइटेड नेशंस में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, ईटीवी भारत के साथ आगामी तैयारियों को लेकर की चर्चा - Mrs India Universe-2019 Varsha Rao

मिसेज इंडिया यूनिवर्स-2019 वर्षा राव नवंबर 2021 में होने वाली मिसेज यूनाइटेड नेशंस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. वर्षा राव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि मैं अपने देश को यूनाइटेड नेशन में रिप्रेजेंट कर रही हूं.

Mrs India Universe-2019 Varsha Rao,  Rajsamand News
मिसेज इंडिया यूनिवर्स-2019 वर्षा राव

By

Published : Nov 4, 2020, 9:17 PM IST

राजसमंद. कहते हैं कुछ कर गुजरने का हौसला अगर बुलंद हो तो हर मंजिल हासिल की जा सकती है. ऐसा ही कर दिखाया है राजसमंद जिले की वर्षा राव ने. मिसेज इंडिया यूनिवर्स-2019 वर्षा राव नवंबर 2021 में होने वाली मिसेज यूनाइटेड नेशंस में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. वर्षा राव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए अपनी आगामी तैयारियों और अन्य मुद्दों पर बातचीत की.

'समाज को अपनी सोच बदलनी होगी'

वर्षा राव ने कहा कि इस प्रतियोगिता में वह भाग लेता है जो मिसेज इंडिया यूनिवर्स रहा हो और इस बार अपने देश को प्रतिनिधित्व करने का मौका मुझे मिला है. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में करीब 106 देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे. राव ने बताया कि फरवरी 2021 से उनकी तैयारियां शुरू होंगी और ट्रेनिंग प्रतियोगिता पुणे में होगी. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत गर्व है कि मैं अपने देश को यूनाइटेड नेशन में रिप्रेजेंट कर रही हूं.

आगामी तैयारियों को लेकर की चर्चा

पढ़ें-Exclusive : कांग्रेस की नवनिर्वाचित महिला पार्षदों ने पॉलिटिक्स के बीच मनाया करवा चौथ, मांगी पति की लंबी उम्र की दुआ

'समाज को अपनी सोच बदलनी होगी'

देश में लगातार घटित हो रही यौन शोषण की घटनाओं को लेकर वर्षा राव ने कहा कि समाज को अपनी सोच बदलनी होगी. उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी गलत नजरियों को बदलना पड़ेगा. वर्षा राव ने कहा कि भारत सरकार को दुष्कर्म जैसी घटनाओं को लेकर सख्त कानून बनाना चाहिए. उन्होंने बेटियों से अपील की है कि सुविधाओं के अभाव के बावजूद भी अपने सपनों को लेकर काम करना चाहिए और उनको पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं इस पूरी सफलता का श्रेय अपने परिवार जनों को देना चाहूंगी क्योंकि उनके सहयोग के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती.

2019 में जीता था मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब

बता दें, वर्षा राव पूर्व में 2016 में मिसेज उदयपुर और 2017 में मिसेज इंडिया हैरिटेज रह चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने 2019 में मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था. उन्हें ब्रांड एंबेसेडर ऑफ रोड सेफ्टी प्रोग्राम 2020-21 बनाया है. मिसेज युनाइटेड नेशंस के लिए वे वर्तमान में फिटनेस के गुर नेडी सिंह से सीख रही हैं. वे राजसमंद जिले की आमेट तहसील की आइडाणा ग्राम पंचायत के गुगली गांव की बहू हैं, जिन्होंने 2019 में मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था.

उल्लेखनीय है कि गुगली के अभय सिंह राव की पत्नी वर्षा राव ने 28 वर्ष की उम्र में वीवीएन एंटरटेनमेंट की ओर से दिल्ली में आयोजित ब्यूटी प्रतियोगिता के गोल्ड श्रेणी में मिसेज इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीत कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. वर्षा एक गृहिणी होने के साथ साथ एक मॉडल भी हैं और वे कॉलेज के समय से ही मॉडलिंग कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details