राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन पर राजसमंद में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद राजसमंद में आमजन में उत्साह का माहौल है. इस कड़ी में शहर में अटल बिहारी प्रशंसक क्लब के लोगों ने भगवान राम के मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने की खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाए. साथ ही भाजपा द्वारा भी जिले में कई विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.

programs organized in Rajsamand, राजसमंद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
राजसमंद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Aug 5, 2020, 9:29 PM IST

राजसमंद. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सानिध्य में किया गया. पूरे देश भर में प्रभु राम के मंदिर को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. राजसमंद में भी भगवान राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन को लेकर लोग काफी आनंदित हैं.

इस कड़ी में शहर के अटल बिहारी प्रशंसक क्लब के लोगों ने भगवान राम के मंदिर निर्माण कीआधारशिला रखे जाने की खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाए. साथ ही भगवान राम की छवि के सामने दीपक जलाकर भगवान के गगनभेदी जयकारे लगाए.

राजसमंद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

वहीं, जिले में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम किए गए हैं. शहर के इमली वाले बालाजी के सामने सुंदरकांड का कार्यक्रम करके भजन कीर्तन का आनंद लिया गया. इस दौरान विधायक किरण माहेश्वरी और भाजपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित भी मौजूद रहे.

पढ़ेंःमंत्री कल्ला का BJP को जवाब, बोले- सरकार 'बाड़े में बंद' नहीं, सभी मंत्री निपटा रहे काम

इसी कड़ी में शहर के चारभुजा नाथ मंदिर के बाहर लोगों ने भगवान श्री राम के जयकारे लगाए. साथ ही एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण को लेकर आधारशिला रखी है. 500 वर्ष पुराना इस मुद्दे को अब पूरा होते देख हर भारतीय वासी खुश नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details