राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वैभव गहलोत ने जीता राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव, कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी - वैभव गहलोत बने rca के अध्यक्ष

राजसमंद में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर वैभव गहलोत जीत दर्ज की है. जिसको लेकर कांग्रेस राजसमंद के कार्यकर्ताओं में भी खुशी का माहौल है.

वैभव गहलोत बने rca के अध्यक्ष, Vaibhav Gehlot becomes president of RCA

By

Published : Oct 4, 2019, 8:39 PM IST

राजसमंद. जिले में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर शुक्रवार को वैभव गहलोत ने जीत दर्ज की. जिसके बाद डॉ सीपी जोशी गुट के सभी लोगों ने जमकर खुशियां मनाई.

वैभव गहलोत बने rca के अध्यक्ष

वहीं राजसमंद में भी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने कहा कि वैभव गहलोत के अध्यक्ष बनने से क्रिकेट में और सुधार होगा. उन्होंने कहा कि डॉ सीपी जोशी जब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे. तब उन्होंने कहा था कि मेरा इस पद को लेनें का कोई इरादा नहीं है. मुझे तो बस क्रिकेट को आगे बढ़ाने का काम करना है.

पढ़े: एसटीपी नहीं बना, इसलिए जोधपुर स्टेशन का सफाई में नंबर 1 का ताज छिन गया

वहीं देवकीनंदन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति कहीं से भी खड़ा हो सकता है और चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने कहा कि वैभव गहलोत क्रिकेट को आगे लेकर अवश्य जाएंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को पिछले दिनों राजसमंद क्रिकेट संघ से कोषाध्यक्ष बनाया गया था. जिसके बाद उन्होंने आरसीए के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा और शुक्रवार को हुए चुनाव परिणाम में उन्होंने जीत दर्ज की. इसके बाद कांग्रेस राजसमंद के कार्यकर्ताओं में भी खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details