राजसमंद.जिले में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की. यह कार्यक्रम राजकीय जिला आरके चिकित्सालय में फीता काटकर की गई. जिले में पहला टीका 11 बजकर 9 मिनट पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में नर्सिंग कर्मी को लगाया गया.
इस अवसर पर शुरुआत में पांच चिकित्सालय नर्सिंग कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि जिले में आरके अस्पताल सहित नाथद्वारा और देवगढ़ पर बनाए गए सेंटर पर शनिवार को 100-100 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसकी सारी तैयारियां पहले ही कि जा चुकी थी और मुझे आशा है कि राजसमंद में किसी भी लाभान्वित को किसी प्रकार की कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं आएगी.