देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 8 पर शनिवार देर शाम को एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस ने अज्ञात वाहने के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने नाकाबंदी कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
भीम थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम लगभग आठ बजे राजसमन्द कामलीघाट से भीम की ओर आ रही बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. एक्सीडेंट के बाद वाहन चालक फरार हो गया. घटना नेशनल हाईवे 8 पर शकरगढ़ पेट्रोल पंप के पास हुई. जिसमें बाइक सावर पीरचन्द प्रजापत (27) की मौेक पर ही मौत हो गई.
पढ़ें:भरतपुर: बाल कटाने गया था युवक, 3 घंटे बाद मिली मौत की सूचना
हादसे में बाइक सवार युवक का शव बुरी तरह कुचल गया. राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. भीम थाने एएसआई दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. शव को एंबुलेंस की मदद से भीम अस्पताल की मोर्चरी में रखा दिया गया है. पुलिस को मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला है. जिससे युवक की पहचान हुई है. मृतक युवक भीलवाड़ा की आसीन्द तहसील के दातड़ा बाँध का रहने वाला था.
WHO की रिपोर्ट के अनुसार भारत में चीन के बाद सबसे ज्यादा सड़क एक्सीडेंट होते हैं. पिछले साल दुनिया भर में 12 लाख से ज्यादा लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई. जिसमें सबसे ज्यादा चीन में 2 लाख 61 हजार लोगों की मौत के बाद दूसरे नंबर पर भारत रहा. भारत में 2 लाख 7 हजार लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई. भारत में 60 प्रतिशत सड़क हादसों का कारण ओवरस्पीड होता है.