राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट ऑर्डिनेटर रेनाटा डेसालियन ने सांसद दिया कुमारी से की शिष्टाचार भेंट - mp diya kumari

संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट को ऑर्डिनेटर रेनाटा डेसालियन के साथ शुक्रवार को सांसद दिया कुमारी ने शिष्टाचार मुलाकात की. वहीं इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सांसद दिया कुमारी ने कहा कि भारत में विकास की प्रचुर संभावनाएं भरी है.

सांसद से संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट ऑर्डिनेटर की मुलाकात, United Nations Resident Ordinator meets MP

By

Published : Sep 13, 2019, 10:33 PM IST

राजसमंद.संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर रेनाटा डेसालियन के साथ शुक्रवार को सांसद दिया कुमारी ने शिष्टाचार मुलाकात की. वहीं इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सांसद दिया कुमारी ने कहा कि भारत में विकास की प्रचुर संभावनाएं भरी है. भारत में विकास और सतत विकास से संबंधित विभिन्न कारकों पर गहन चर्चा के साथ ग्रीन प्रोटोकॉल के साथ स्थाई उद्योग और अनुपालन के बारे में दोनों ने एक दूसरे से विस्तृत जानकारी साझा की.

सांसद दिया कुमारी से मिली रेनाटा डेसालियन

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश लड्ढा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र की रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर रेनाटा डेसालियन ने सांसद दिया कुमारी से शिष्टाचार भेंट के दौरान कहा कि भारत बड़ी आबादी वाला देश है और ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में सामाजिक सेवाओं को विस्तार देना बेहद कठिन कार्य है. लेकिन आपने इस चुनौती से बड़ी ही आसानी से सामंजस्य बिठाया है.

पढ़ें. राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ कल्पना शर्मा से ईटीवी भारत की खास बातचीत...कहा- छात्र देश के भावी कर्णधार

चर्चा के दौरान सांसद दीया कुमारी ने जल संरक्षण और रीसाइक्लिंग से संबंधित चुनौतियों और समाधान के साथ ही महिला सशक्तिकरण पर भी लंबी चर्चा की. साथ ही सांसद की आदर्श गांव पंचायत पिपलांत्री आने का न्योता देते हुए कहा कि वे इन सभी मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र का सहयोग भी आवश्यक है. यह सभी राजसमंद जिले के साथ-साथ हमारे पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दोनों ने भविष्य में सक्रियता और सहयोग को लेकर सहमति जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details