राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जो फैसले मोदी सरकार ने लिए, वो कोई और सरकार नहीं ले सकती थी : केंद्रीय मंत्री शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही कहा कि जो फैसले मोदी सरकार ने लिए हैं, वो कोई और सरकार नहीं ले सकती थी.

Gajendra Singh Shekhawat video conference, Union Minister Gajendra Singh Shekhawat
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई

By

Published : Jun 5, 2020, 7:00 PM IST

राजसमंद.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारों से मुखातिब हुए और एनडीए सरकार के बीते एक साल के कार्यकाल के कामकाज को बताया. उन्होंने कहा कि बीते एक साल में सरकार की ओर से अनेक साहसिक कदम उठाए गए हैं. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर भी गंभीर फैसले उठाए हैं.

उन्होंने बताया कि विश्व के 15 देश जिनकी जनसंख्या लगभग एक अरब 42 करोड़ है, वह सभी देश विकसित देश की श्रेणी में आते हैं. जबकि भारत की जनसंख्या एक अरब 37 करोड़ के लगभग है. हम अभी विकासशील हैं, इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है. एक तरफ तो 15 विकसित देश और 15 ही राष्ट्र के प्रमुख और दूसरी तरफ भारत जैसे विकासशील देश हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए फैसलों की वजह से ही भारत में जनहानि कम हुई है. वहीं, उन 15 देशों में जनहानि का आंकड़ा बहुत ऊपर है. यह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शासन है. इसके साथ ही भारत देश की विश्व स्तर पर जो साख बढ़ी है, वह सिर्फ नरेंद्र मोदी के कारण बढ़ी है.

पढ़ें-प्रकृति से सामंजस्य बनाएं वरना रौद्र रूप दिखा देगी : राज्यपाल

इस दौरान उन्होंने बताया कि जो फैसले पिछले 70 वर्षों में नहीं हुए, वो नरेंद्र मोदी ने लिए हैं. इन फैसलों में बांग्लादेश सीमा विवाद, तीन तलाक, नागरिकता कानून, राम मंदिर विवाद और सबसे बड़ा फैसला जो पूरी भारत की जनता के लिए नासूर बन चुका था, वो जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर वहां केंद्र शासित प्रदेश बनाना है. ऐसे फैसले सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार ही कर सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जो उपलब्धि है, उसको लेकर केंद्र की जो योजनाएं हैं जो जनता के लिए सरकार ने लागू की है. उन सभी को देखकर भारत की जनता में नरेंद्र मोदी सरकार के साथ जनता का एक भावनात्मक रिश्ता बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details