राजसमंद.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पत्रकारों से मुखातिब हुए और एनडीए सरकार के बीते एक साल के कार्यकाल के कामकाज को बताया. उन्होंने कहा कि बीते एक साल में सरकार की ओर से अनेक साहसिक कदम उठाए गए हैं. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर भी गंभीर फैसले उठाए हैं.
उन्होंने बताया कि विश्व के 15 देश जिनकी जनसंख्या लगभग एक अरब 42 करोड़ है, वह सभी देश विकसित देश की श्रेणी में आते हैं. जबकि भारत की जनसंख्या एक अरब 37 करोड़ के लगभग है. हम अभी विकासशील हैं, इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है. एक तरफ तो 15 विकसित देश और 15 ही राष्ट्र के प्रमुख और दूसरी तरफ भारत जैसे विकासशील देश हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए फैसलों की वजह से ही भारत में जनहानि कम हुई है. वहीं, उन 15 देशों में जनहानि का आंकड़ा बहुत ऊपर है. यह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शासन है. इसके साथ ही भारत देश की विश्व स्तर पर जो साख बढ़ी है, वह सिर्फ नरेंद्र मोदी के कारण बढ़ी है.