राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कल आएंगे नाथद्वारा, भगवान श्रीनाथजी का करेंगे दर्शन - Rajsamand News

केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार को राजसमंद आएंगे. बता दें कि केंद्रीय मंत्री इससे पहले राजस्थान चुनाव में प्रचार के लिए नाथद्वारा पहुंचे थे, तब उन्होंने भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किए थे.

मंत्री रविशंकर प्रसाद न्यूज, Minister Ravi Shankar Prasad News

By

Published : Sep 27, 2019, 11:15 PM IST

राजसमंद. केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार को राजसमंद आएंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी बार केंद्र में सरकार बनने के बाद पहली बार श्रीनाथजी के दर पर माथा टेकने और उनका शुक्रिया अदा करने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद शनिवार सुबह 10:30 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कल आएंगे नाथद्वारा

जानकारी के अनुसार केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद नाथद्वारा पहुंचने के बाद भगवान श्रीनाथजी के राजभोग झांकी के दर्शन करेंगे. वहीं, रविशंकर प्रसाद भगवान श्रीनाथजी के प्रति गहरी आस्था और विश्वास रखते हैं. केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इससे पहले राजस्थान चुनाव में प्रचार के लिए नाथद्वारा पहुंचे थे. तब उन्होंने भगवान श्रीनाथजी के दर्शन किए थे.

पढ़ें- भरतपुर : पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, मंगेतर ही निकला भाई का हत्यारा

वहीं, जानकारी के अनुसार श्रीनाथजी के दर्शन के बाद मंत्री रविशंकर प्रसाद भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. बता दें कि रविशंकर प्रसाद के नाथद्वारा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा. वहीं, नाथद्वारा पहुंचने के बाद वह न्यू कॉटेज में रुकेंगे, जहां भगवान के दर्शन करने के बाद सड़क मार्ग से 12 बजे आबूरोड के लिए प्रस्थान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details