राजसमंद. शनिवार को राजसमंद पहुंचे केंद्रीय कानून एवं न्याय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पीएम मोदी पर दिए बयान का पलटवार किया.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री गहलोत के बयान का किया पलटवार उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री जी को लेकर जो टिप्पणी की है, उसे लेकर मुझे कुछ नहीं बोलना, लेकिन उनकी यही समझदारी है तो उन्हें मुबारक हो. रविशंकर प्रसाद ने कहा आज तक ऐसा नहीं हुआ. कि दुनिया में किसी दूसरे देश का कोई नेता अमेरिका में इतनी बड़ी सभा कर पाया हो. पीएम मोदी ने 60 हजार भारतीयों के बीच अमेरिका में भाषण दिया, जो आज तक अमेरिका के इतिहास में कभी नहीं हुआ.
पढ़ेंःदेश में मंदी नहीं है, ये केवल मीडिया और अखबारों की आशंका है : केंद्रीय मंत्री
उन्होंने कहा अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है. उसका राष्ट्रपति एक घंटा बैठकर भारत के प्रधानमंत्री का भाषण सुन रहा है. और कितने अच्छे संबंध भारत और अमेरिका के हुए हैं. उन्होंने कहा अशोक गहलोत को आलोचना करने का अधिकार है. लेकिन शायद अगर थोड़ा आंख खोलकर देखें जरा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अशोक गहलोत पुराने नेता हैं. केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. भारत का दुनिया में कितना सम्मान बढ़ा है. यह आप अच्छे से समझ सकते हैं.
पढ़ेंःबारिश के बाद चंबल नदी फिर उफान पर, कोटा बैराज से छोड़ा जा रहा 2 लाख क्यूसेक पानी
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री मोदी के हाउडी कार्यक्रम की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे देश के प्रमुख के लिए चुनाव प्रचार करके गलत परंपरा शुरू की है. मैं इसकी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा, कल अगर ट्रंप की जगह कोई और राष्ट्रपति बन जाता है तो भारत-अमेरिका के रिश्तों का क्या होगा. उन्होंने कहा था कि 70 साल के इतिहास में पहली बार हुआ होगा जब देश का प्रधानमंत्री किसी दूसरे देश में जाकर अपनी पार्टी का खुलेआम कैंपेन करे.