नाथद्वारा (राजसमंद). केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने सपरिवार श्रीनाथजी मंदिर में संध्या आरती के दर्शन किए. जहां मंदिर मंडल के संपदा अधिकारी बृजेश गुप्ता और उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल ने उनकी अगवानी की और परंपरानुसार उनका उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया.
श्रीनाथजी के दर्शन के बाद मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कल नाथद्वारा में दिए गए बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि गहलोत को एक दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में हुई जीत दिखाई दे रही है. लेकिन 25 की 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत दिखाई नहीं दे रही.
पढ़ें. राजस्थान में मंत्रिमंडल पुनर्गठन पर CM गहलोत ने दिए संकेत , कहा- अब जल्द ही होगा हमारा भी शपथ ग्रहण समारोह
केंद्रीय मंत्री पांडेय ने कहा कि अशोक गहलोत दूसरों को घेरने के बजाय अपना काम सुधारें. भारत सरकार ने महंगाई से राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किया है. भाजपा शासित राज्य सरकारों ने भी टैक्स कम किए हैं इससे उनकी दरों में गिरावट आई है.
अब राजस्थान सरकार को प्रदेश की जनता को राहत देते हुए टैक्स कम करना चाहिए. वहीं उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भारत सरकार की ओर से उनके मंत्रालय के अधीन चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. इसके बाद उन्होंने सड़क मार्ग से एकलिंग नाथ के दर्शन कर उदयपुर के लिए प्रस्थान किया.