देवगढ़ (राजसमन्द).दिवेर थाना क्षेत्र में छापली घाटा सेक्शन में गरुवार को अलसुबह एक बेकाबू ट्रेलर ने कंटेनर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद इस घटना में दोनों वाहनों के बीच सड़क पर पलट जाने से हाईवे पर लम्बा जाम लग गया.
राजसमंद: बेकाबू ट्रेलर ने केंटनर को मारी टक्कर, हादसे में चालक और खलासी घायल
राजसमंद के देवगढ़ में नेशनल हाईवे आठ छापली घाटा सेक्शन में बेकाबू ट्रेलर ने कंटेनर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद हादसे में चालक और परिचालक गम्भीर घायल रुप से घायल हो गए. जिसके बाद राहगिरों की ओर सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहंच हादसों का जायजा लिया. और घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया.
दिवेर थाने के ASI रामेश्वर लाल चौधरी ने बताया कि नेशनल हाईवे आठ पर गुरुवार सुबह उदयपुर से अजमेर की ओर जा रहे कन्टेनर को बेकाबू ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में केन्टनर और ट्रेलर दोनों ही बीच सड़क पर पलट गए. इसके बाद राहगीरों की सूचना पर दिवेर पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची और कन्टेनर चालक भोलाराम पिता मोती राम निवासी नागौर छापला, सचालक धर्माराम पिता पचाराम निवासी नागौर गोठन को ट्रक से बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस की सहायता से देवगढ़ के निजी अस्पताल पहुंचाया गया.
वहीं ट्रेलर चालक मौका पाकर घटना स्थल से फरार हो गया. घटना के बाद नेशनल हाईवे पर लम्बा जाम लग गया जिसके बाद पुलिस ने हाइड्रो क्रेन जेसीबी मशीन की सहायता से दोनों वाहनों को एक तरफ कर यातायात व्यवस्था को सुचारु करवाया.