देवगढ़(राजसमंद) जिले के भीम थाना नेशनल हाईवे आठ पर मंगलवार को एक बेकाबू कार ने दो महिलाओं को अपनी चपेट में लिया. दोनों महिला गम्भीर घायल हो गई हैं. मोके पर उपस्थित ग्रामीणों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए बरार स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार भीम थाना क्षेत्र के बरार गांव के पास मंगलवार को राजसमन्द से भीम की ओर जा रही एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे बैठी हुई दो महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं कार 50 फिट दूर जाकर कर खड्डे में पलट गई.
राजसमंद: बेकाबू कार ने दो महिलाओं को कुचला - कार ने दो महिलाओं को कुचला
राजसमंद जिले के देवगढ़ इलाके में बेकाबू कार ने दो महिलाओं को अपनी चपेट में लिया. दोनों महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई है. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया जहां से डॉक्टर्स ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया है.
बेकाबू कार ने दो महिलाओं को कुचला
ग्रामीणों की सूचना पर बरार सरपंच पंकजा सिंह भी मौके पर पहुंची. सरपंच ग्रामीणों की सूचना पर भीम पुलिस मयजाप्ता मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को निजी वाहन से बरार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए जहां दोनों महिला गम्भीर घायल होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने हाईड्रो क्रेन मंगवाकर कार को खड्डे से बाहर निकलवाया है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है