राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद पहुंची आईजी बिनीता ठाकुर ने की ईटीवी भारत से बातचीत, बताया कैसी है व्यवस्था - राजस्थान न्यूज

उदयपुर रेंज आईजी बिनीता ठाकुर ने राजसमंद में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने राजसमंद के मौजूदा हालात को लेकर कहा कि वर्तमान में सारी व्यवस्थाएं अच्छी चल रही हैं.

राजसमंद न्यूज, Rajasmand situation in Covid epidemic
आईजी बिनीता ठाकुर से Exclusive बातचीत

By

Published : May 14, 2020, 1:10 PM IST

राजसमंद. उदयपुर रेंज आईजी बिनीता ठाकुर अपने प्रवास पर राजसमंद पहुंची. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इस बीच आईजी ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में राजसमंद और उदयपुर के मौजूदा हालात पर चर्चा की.

आईजी बिनीता ठाकुर से Exclusive बातचीत

उदयपुर रेंज आईजी बिनीता ठाकुर ने कहा कि राजसमंद में वर्तमान में सभी व्यवस्थाएं अच्छी तरह बनी हुई है. यहां पर जितने भी कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं, ये सभी केस बाहर से प्रवासियों के आए हैं. जिन्हें पहले ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इससे फायदा यह हुआ कि इस महामारी का कम्युनिटी फैलाव नहीं हो पाया. वहीं आईजी ने पुलिस व्यवस्था को लेकर कहा कि पुलिस की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं. उन्होंने बताया की जहां-जहां चेकिंग की व्यवस्था की जा रही है या बाहर से आने वाले प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन करने का काम किया जा रहा है. यह सब काम अच्छे तरीके से हो रहा है.

यह भी पढ़ें.केंद्र सरकार के आर्थिक पैकेज पर CM गहलोत का ट्वीट, दिए ये सुझाव

उदयपुर में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस महामारी के ग्राफ को लेकर उन्होंने कहा कि उदयपुर में एक साथ इतने केस आए हैं. उसका एक कारण यह भी रहा एक कंजेस्टेड इलाके में यह वायरस डिटेक्ट हुआ. वहीं पर जब टेस्टिंग की गई तो काफी लोग संक्रमित पाए गए. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित जहां मिले हैं, उन इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. इसके साथ ही कर्फ्यू की पालना कराई जा रही है. इसके अलावा टेस्टिंग भी ज्यादा संख्या में करवाई जा रही है.

बिनीता ठाकुर ने बताया कि टेस्टिंग भी 2 तरीके से करवाई जा रही है. पहले जहां संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच करवाई जा रही है. वहीं उस एरिया में रैंडम सैंपलिंग करवाई जा रही है. जिससे कि यह पता लगाया जा सके कि इसका फैलाव ज्यादा तो नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें.जयपुर जेल में 5 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, सिपाही के संक्रमित मिलने पर बदला गया थाने का पूरा स्टाफ

वहीं बाहरी लोगों को सुरक्षित क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाने के सवाल पर आईजी ने कहा कि गांव में कोई बाहरी प्रवेश कर रहा है तो उसकी सूचना सरपंच देते हैं. उसके बाद व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाया जाता है. पूरा सिस्टम अच्छे से काम कर रहा है. वहीं गांव के लोग भी सारे नियमों का पालन कर रहे हैं. सबका सहयोग मिल रहा है. वहीं आईजी ने पूरे संभाग को पुलिस का सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया है. आईजी ने अपील जनता से अपील की जिस तरह अब तक सहयोग करते आए हैं, कुछ दिनों तक और करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details