राजसमंद.केलवाड़ा थाना क्षेत्र के खेड़लिया गांव में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के समीप स्थित इलाके में एक पेड़ पर फंदे से लटके हुए दो युवकों के शव मिले. घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आसपास के इलाकों से लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे. इसी बीच ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
बता दें, खेड़लिया गांव में गुरुवार सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब जंगल से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने वहां मौजूद पेड़ पर फंदे से दो युवकों को लटका देखा. दो युवकों के शव की खबर तत्काल आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल गई. इसी बीच पुलिस को भी सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. साथ ही साथ सड़क किनारे खड़ी अज्ञात बाइक को भी कब्जे में लिया.
थानाधिकारी, शैतान सिंह का बयान... यह भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी ने की आत्महत्या
थानाधिकारी शैतान सिंह ने बताया, दोनों की पहचान प्रकाश और अंबालाल के रूप में हुई है. दोनों मृतक सगे भाई थे, जो अट्टडुम्बा गांव के निवासी थे और इनके पिता का नाम लालूराम है. हालांकि, दोनों की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. हत्या या आत्महत्या पुलिस अभी सभी एंगल से इस मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन जो जानकारी प्राप्त हुई है.
यह भी पढ़ें:आत्महत्या करने से पहले व्यक्ति ने सुसाइड नोट लिखा
पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक सूरत में साड़ी का व्यवसाय करते थे और एक महीने से घर से लापता थे. दोनों मृतकों के शव केलवाड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही उप सरपंच खुम सिंह बल्ला, अट्टडुम्बा सरपंच बंशीलाल गर्ग मौजूद रहे. इस दौरान डिप्टी नरपत सिंह भी लोगों से दोनों भाइयों के बारे में जानकारी लिए.