राजसमंद.जिले के बरार थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर रविवार को दो ट्रकों की टक्कर हो गई. जिसके बाद हाईवे पर जाम लग गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया. वहीं हादसे में घायल हुए 2 लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया.
राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र के बरार थाना क्षेत्र में आज सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक समेत दो व्यक्ति घायल हो गए. भीम पुलिस के मुताबिक सब्जियों से भरा एक ट्रक गुजरात से जयपुर की तरफ जा रहा था, तभी बरार थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे नंबर 8 पर सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई.