राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लग्जरी कार सहित डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

राजसमंद के देवगढ़ में पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त की तस्करी के साथ दो तसकरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन तस्करों के पास से 162 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया है. पुलिस ने आरिपियों की लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया है.

rajsamand news, rajasthan news
अवैध डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार

By

Published : Oct 9, 2020, 9:26 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).जिले की देवगढ़ पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान अवैध रूप से लग्जरी कार में डोडा पोस्त तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. देवगढ़ थाना अधिकारी नैना लाल सालवी ने बताया कि राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता, भीम पुलिस उपधीक्षक समंदर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की धड़ पकड़ के लिए विषेश अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत गुरुवार को कामलीघाट चौकी प्रभारी प्रेम सिंह के नेतृत्व में नाकेबंदी की गई.

नाकेबंदी के दौरान एक फोर्ड लग्जरी कार आई. जिसे नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध लगने पर रुकवाकर गाड़ी में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर गाड़ी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान गाड़ी से कुल 162 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया.

पुलिस ने लग्जरी कार में सवार दो आरोपी पाली जिले के सोजत रोड दादिया निवासी जोरा राम 40 पिता चिमनाराम माली पदमाराम पिता गोवर्धन लाल जाति देवासी उम्र 45 साल निवासी देवली हूला जिला पाली थाना बगड़ी को अवैध डोडा पोस्ट तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें-EXCLUSIVE: आदिवासी वर्ग को गहलोत सरकार की सौगात, राजसमंद और प्रतापगढ़ को छोड़ उदयपुर संभाग के साथ सिरोही डिपो देंगे 25 फीसदी छूट

देवगढ़ पुलिस ने आरोपों के खिलाफ 8 / 15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जिसकी जांच भीम थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह की ओर से की जा रही है. नाकाबंदी की टीम में कामलीघाट चौकी इंचार्ज प्रेम सिंह, जसवंत सिंह, वीरेंद्र सिंह, भाटी सुल्तान सी है अनिल विक्रम सिंह भाटी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details