राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: देवगढ़ में लोडिंग पिकअप और बाइक की टक्कर में पति-पत्नी की हुई मौत - Pickup and bike collision in Deogarh

राजसमंद के देवगढ़ में सोमवार को पिकअप और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर कर परिजनों को सुपर्द कर दिया. फिलहाल चालक के खिलाफ दुर्घटना मामला दर्ज किया गया है.

Pickup and bike collision in Deogarh
लोडिंग पिकअप और बाइक की टक्कर में लोगों की मौत

By

Published : Apr 12, 2021, 6:03 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में अधूरी पड़ी नेशनल हाईवे आठ फोरलेन पर सोमवार को फिर एक दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि शकरगढ़ चौराहा के पास बेकाबू पिकअप गाड़ी ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

घटना में पति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी को जिला अस्पताल रेफर करने पर रास्ते में मौत हो गई. जिसपर राहगीरों की सूचना पर बग्गड़ चौकी से हेड कांस्टेबल हीरसिंह राधेश्याम मीणा मयजाप्ता मौके पर पहुंचे.

पढ़ें:राजसमंद: प्राइवेट हॉस्पिटल की लिफ्ट टूटने से महिला की मौत, लापरवाही का आरोप

जानकारी अनुसार पति-पत्नी दोनों बाइक से पिपली नगर के कुड़ी गांव से किसी काम से भीम जा रहे थे. जहां शकरगढ़ के पास भीम की ओर से आ रही गाड़ी ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी टक्कर के बाद बाइक सड़क दूर खाई में उछल कर जा गिरी थी.

पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर कर शव परिजनों को सुपर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details