सुजानगढ़ (चूरू). जिले के सालासर के पास नेशनल हाईवे 58 पर विरात्रा होटल के पास सोमवार सुबह करीब सवा पांच बजे दो ट्रकों में आमने सामने भीषण भीड़त हो गई. बता दें कि भीड़ंत इतनी तेज थी की ट्रक की बाॅडी सामने से पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस के अनुसार दोनों ट्रकों में दो-दो व्यक्ति थे. जिनमें से एक ट्रक में सुजानगढ़ तहसील के धातरी गांव चालक और खलासी था. जिनमें से खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सालासर राजकीय अस्पताल लाई. जहां पर दोनों को डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें:भरतपुर: कामां में विवाहिता की लाठी और डंडों से पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज
उसके बाद मृतकों का शव मोर्चरी में रखवा दिया गया. वहीं, पुलिस ने इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार सामने से भीड़ने वाले ट्रक में दो व्यक्ति थे. जिनमें से एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरे को सीकर रेफर कर दिया गया. ट्रक मालिक को सिनाख्त के लिए सूचना कर दी गई है. जबकि दोलतराम के परिजन पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
चूरू: तारानगर में युवक की मौत के बाद सुसाइड नोट वायरल
चूरू के तारानगर में नोहरे फंदे से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला है. इसके साथ ही युवक का लिखा कथित सुसाइड नोट भी वायरल हो रहा है. वहीं पुलिस ने सुसाइड नोट को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार किया है. जिस पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.