देवगढ़ (राजसमंद).जिले के देवगढ़ उपखंड क्षेत्र की स्वादड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र में बुधवार शाम को बाड़े में बंधे भेड़ों पर एक साथ दो पैंथरों ने हमला कर दो भेड़ों को मार दिया. वही बाड़े में हलचल होने पर मवेशी पालक दौड़ कर गया तो पैंथरों ने उस पर भी हमला कर दिया. मवेशी पालक ने भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण दौड़ कर आए तब तक पैंथर जंगल की तरफ भाग चुके थे.
स्वादड़ी सरपंच त्रिलोक सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत के धामनिया गांव में बुधवार शाम 5 बजे दिन दहाड़े बाड़े में घुसकर दो भेड़ों को मार डाला. धामनिया निवासी तुलसा सिंह पिता भैरू सिंह के घर के पास बने बाड़े में दिन दहाड़े दो पैंथर बाड़े की दीवार फांद कर अंदर गुसे. वहां बंधी दो भेड़ों पर हमला कर दिया. बाड़े में हलचल होने पर तुलसा सिंह दौड़कर मौके पर पहुंचा जहां बाड़े में एक साथ दो पेंथर दिखाई दिए.
जिसके बाद शोर मचा कर उन्हें भगाने का प्रयास किया गया तो पैंथर ने तुलसा सिंह पर भी हमला करने का प्रयास किया. तुलसा सिंह ने भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं शोर मचाने पर आस पड़ोस के ग्रामीण दौड़ कर आए और पैंथरों को पत्थर फेंक कर भगाया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी को दी. पशु चिकित्सा अधिकारी सतीश शर्मा ने दोनों भेड़ों का पोस्टमार्टम किया. ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.
कुएं में पहुंचा सियाल