राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाथद्वारा पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की 10 बाइक बरामद

राजसमंद जिले में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. नाथद्वारा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 10 मोटसाइकिलें भी बरामद की हैं. फिलहास पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसमें और भी कई बड़ी वारदातें सामने आने की संभावना है.

राजसमंद न्यूज, rajasthan news
राजसमंद में बाइक चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 6, 2020, 7:32 AM IST

राजसमंद.जिले की नाथद्वारा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनसे 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक भुवनभुषण यादव की ओर से सम्पत्ति संबंधी अपराधों मे कार्रवाई करने के लिए दिए गए निर्देष दिए गए थे. जिसके बाद डिप्टी रौशन पटेल के सुपरवीजन में नाथद्वारा थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित और टीम की ओर से कार्रवाई की.

नाथद्वारा पुलिस ने की कार्रवाई

वृत निरिक्षिक पुराण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पिछली दो जुलाई को कियावास निवासी प्रार्थी नाथूलाल गुर्जर ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए तलाश के दौरान ओड़ा निवासी दुर्गेश भील और आकोदड़ा निवासी उसके साथी लक्ष्मण भील को गिरफ्तार किया गया.

बता दें कि आरोपियों के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिलें जब्त की गई और पूछताछ के दौरान मुल्जिमों की ओर से नाथद्वारा, केलवा, राजनगर, कांकरोली क्षेत्र से 9 अन्य मोटरसाइकिल चोरी किया जाना भी कबूल किया गया, जिन्हें उनके पास से बरामद किया गया है.

चोरों के पास से 10 मोटरसाइकिलें हुई बरामद

यह भी पढ़ें-Covid-19 की चुनौतियों और संभावनाओं पर वेबीनार, राज्यपाल भी जनजाति लोगों की इम्यूनिटी पावर के कायल

अभियुक्तों की ओर से पूछताछ में कबुली गई वारदातें इस प्रकार है-

  • नाथद्वारा के कियावास गांव से खेत पर खड़ी मोटरसाइकिल स्पलैण्डर प्लस को चुराना.
  • नाथद्वारा के बिजनोल गांव से स्पलैण्डर प्रो मोटरसाईकिल चुराना.
  • केलवा के बस स्टैण्ड के पास से स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल को चुराना.
  • केलवा के पसून्द पैट्रौल पम्प के पास से स्पलैण्डर प्लस मोटरसाइकिल को चुराना.
  • कांकरोली के धोईन्दा से स्पलैण्डर मोटरसाइकिल चुराना.
  • कांकरोली के हाथीनाडा से मोटरसाइकिल पल्सर चुराना.
  • कांकरोली के एमडी से होण्डा की मोटरसाइकिल चुराना.
  • कांकरोली की महासतीयों की मादडी से स्पलैण्डर मोटरसाइकिल चुराना.
  • राजनगर के सुन्दरचा से डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी करना.
  • राजनगर के साकरोदा से स्पलैण्डर मोटरसाईकिल चोरी करना.

कार्रवाई करने वाली टीम में नाथद्वारा थानाधिकारी पुरणसिंह राजपुरोहित के साथ एएसआई रविन्द्रसिंह, बद्रीलाल, हेड कांस्टेबल हीरालाल और अन्य मौजूद लोग रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details