राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन, 2 दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न - दो दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यक्रम संपन्न

राजसमंद में बुधवार को राष्ट्रीय पोषण माह और दो दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में खमनोर और देलवाडा पंचायत समिति की 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

rajasthan news, rajasamand news, राजस्थान न्यूज, राजसमंद न्यूज
राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन

By

Published : Sep 9, 2020, 9:05 PM IST

राजसमंद.जिले में बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र में राष्ट्रीय पोषण माह और दो दिवसीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ.पीसी रेगर ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में खमनोर और देलवाडा पंचायत समिति की 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को न्यूट्रल गार्डन, न्यूट्रल थाली, संतुलित आहार और वर्ष पर्यन्त सब्जी उत्पादन केलेंडर की जानकारी दी गई. प्रशिक्षण के समापन अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक शांता मेघवाल ने विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए पोषण वाटिका, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.

साथ ही उन्होंने पोषण सप्ताह व राष्ट्रीय पोषण माह के बारे में भी जानकारी दी. केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ. मनीराम ने वर्मीकम्पोस्ट बनाने और सब्जी उत्पादन की तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रशिक्षण में कोविड-19 के सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखा गया. इस अवसर पर विभाग के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे.

पढ़ें:टोंकः सांसद और विधायक ने अधिकारियों पर योजनाओं का आमजन तक लाभ नहीं पहुंचाने का लगाया आरोप

राजसमंद में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगी दुकानें...

जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बुधवार को एक आदेश जारी किया है. वर्तमान में कोरोना महामारी के दौरान गृह विभाग जयपुर की ओर से अनलॉक-4 के तहत जारी गाइडलाइन के तहत 19 अगस्त को जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है. जिले में अब आपातकालीन सेवाओं जिसमें चिकित्सालय, मेडीकल स्टोर व अन्य आपातकालीन सेवाओं के अतिरिक्त जिला क्षेत्र की समस्त दुकानें शाम को 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पूर्णरुप से बंद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details